कितनी रफ्तार में दौड़ सकता है किंग कोबरा

किंग कोबरा जैसा सांप देख लिया हो तो वो डर के मारे कांप जाता है

भारत में किंग कोबरा सबसे लंबे और फुर्तीले सांपों में से एक माने जाते हैं

ये दुनिया के सबसे तेज भागने वाले सांपों में से भी एक हैं

किंग कोबरा ऊंचे-नीचे रास्तों पर भी तेजी से चल लेते हैं

ये दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले सांप नहीं हैं

सबसे तेज दौड़ने वाले सांप की बात करें तो वो ब्लैक मांबा है

जो 20 किमी/घंटा की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकता है.