ये बकरी मालामाल करके छोड़ेगी, दूध देती है औषधीय गुण वाला

अगर आप बहुत ही कम समय में बकरी पालन से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं

तो आज हम आपको एक शानदार बकरी के बारे में जानकारी देने वाले हैं

संगमनेरी बकरी का दूध बहुत खास माना जाता है क्योंकि इसमें औषधीय गुण होता है

संगमनेरी नस्ल की बकरी महाराष्ट्र के सोलापुर, नासिक और पुणे में देखने को मिलेगी

इस नस्ल की बकरी की दूध की मांग बहुत है क्योंकि इसका दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है

इस बकरी का वजन तेजी से बढ़ता है 18 महीने में या बकरी 30 से 40 किलो तक हो जाती है

आज के समय में यह बकरी पालकों की कमाई का अच्छा जरिया बन गई है