इस देश में होती है सांपों की खेती, पैदा होते हैं 30 लाख जहरीले नाग नागिन
भारत एक ऐसा देश है जहां सांपों की पूजा की जाती है
जिस दिन सांप की पूजा की जाती है उसे दिन को नाग पंचमी कहा जाता है
लेकिन दुनिया की एक ऐसी जगह है जहां सांपों की खेती की जाती है।
यहां पर किंग कोबरा, रैटल स्नैक जैसे का जहरीला सांपों की पैदावार होती है।
यह वह स्थान है जहां पर 30 लाख से भी ज्यादा सांपों की खेती होती है।
आपको बता दे कि यह खेती और कहीं नहीं बल्कि चीन में की जाती है
इन सांपों को चीन में लकड़ी के छोटे-छोटे डिब्बे और शीशे में पाला जाता है
सांप के जहर का उपयोग कई प्रकार की बीमारी का इलाज करने में किया जाता है