पशुपालन के लिए कम बजट है? पाले ये खास बकरी, बढ़ाएगी कमाई
पशुपालन का काम हमारे देश में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है
बहुत सारे लोग पशुपालन करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसा नहीं होता है
आज हम आपको कम निवेश में बकरी की एक खास नस्ल के बारे में बताने वाले हैं
कम निवेश में आप पशुपालन की शुरुआत सिरोही नस्ल की बकरी से कर सकते हैं
यह बकरी कम बजट में ज्यादा कमाई दिलाने के लिए फेमस है
सिरोही नस्ल की बकरी बहुत ही शांत स्वभाव और छोटे कद की होती है
किसी भी जलवायु और वातावरण में यह बकरी ढल जाती है