घर में सांप दिखे तो बिना चीखें चिल्लाए करें ये 6 काम
बरसात के मौसम में घरों में सांप घुसने का जोखिम बढ़ जाता है
सांप को देखते ही लोग चिकनी चिल्लाने लगते हैं जो बिल्कुल गलत है
सांपों की बहुत सारी प्रजाति है जिसमें से कुछ सांप जहरीले होते हैं
अगर आपके घर या आसपास सांप दिखाई दे तो उसे पकड़ने की गलती ना करें
सांप को ना छेड़े और ना ही मारे बल्कि सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को कांटेक्ट करें
बरसात में नदी, तालाब के आसपास बिना चप्पल या जूते के ना घूमें
घर के आस-पास गिलहरी, मेंढक और चूहा काम होगा तो सांप ज्यादा नहीं आएगा
घर में अचानक से सांप दिखे तो न चिल्लाई बल्कि सांप से दूरी बना ले