रोज गाय के बराबर दूध देती है ये बकरी, मांस से भी होगी मोटी कमाई
छोटे किसान पहले बकरी पालन दूध के लिए नहीं केवल मांस के लिए करते थे
अब बकरियों की ऐसे बहुत सारी नस्ल है जो गाय के बराबर दूध देती है
आज हम आपको बकरी की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताने वाले हैं
जो बीटल नस्ल की बकरी से भी ज्यादा दूध देती है
इस नस्ल की बकरी ज्यादातर हरियाणा और पंजाब में पाई जाती है
बीटल नस्ल की बकरी मांस और दूध दोनों में ही तगड़ी मुनाफा देती है
इस बकरी की खास बात यह है कि यह प्रतिदिन 5 लीटर तक दूध देती है
भारतीय बाजार में बीटल नस्ल की बकरी की कीमत 25 हजार तक होती है